Panchayat Season 5: फुलेरा के दर्शकों को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतज़ार था, आखिरकार वो आ गई है! पंचायत सीज़न 4 ने एक बार फिर दिल जीत लिए हैं, और अब मेकर्स ने Panchayat Season 5 की रिलीज डेट कंफर्म कर दी है। सोशल मीडिया पर रिंकी, सचिव जी और प्रधानी की तिकड़ी को लेकर चर्चाओं का तूफान मचा हुआ है, और अब जो खबर आई है वो हर फैन के चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आएगी।
रिलीज डेट कंफर्म, अब इंतज़ार नहीं होगा लंबा!
मीडिया रिपोर्ट्स और इनसाइड सोर्सेस के हवाले से खबर है कि Panchayat 5 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका प्रीमियर 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में Amazon Prime Video पर किया जाएगा। पहले सीज़न की तरह ही इस बार भी आठ एपिसोड होंगे — मगर कहानी में होगा ऐसा ट्विस्ट जो फुलेरा की तस्वीर ही बदल देगा।
अब दोस्त नहीं, दुश्मन बनेंगे ‘फुलेरा के यार’?
सीज़न 4 के अंत में उप-प्रधान प्रह्लाद और प्रधान जी के बीच जो हल्की तकरार दिखी, वो अब एक बड़े राजनीतिक घमासान में बदलती दिखेगी। पंचायत 5 में उप-प्रधान की कुर्सी को लेकर बड़ा बवाल खड़ा होने वाला है। वहीं, बिनोद और विकास की दोस्ती में भी दरार पड़ सकती है। इस बार सचिव जी को केवल काम नहीं, रिश्तों की भी परीक्षा देनी होगी।
सचिव जी और रिंकी की शादी होगी या अधूरी रह जाएगी मोहब्बत?
सबसे बड़ा सवाल यही है — क्या रिंकी और अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिव जी का रिश्ता अब मुकाम तक पहुंचेगा? इंटरनेट पर वायरल एक लीक स्टोरीलाइन के मुताबिक, इस बार दोनों की शादी की प्लानिंग ज़ोरों पर होगी, लेकिन नीना जी (रिंकी की मां) की नाराज़गी एक नई मुश्किल खड़ी कर सकती है। खुद नीना जी ने एक इंटरव्यू में कहा, “शादी की बात होगी, मगर कैसे और कब… वो सब्र रखने वालों को ही पता चलेगा।”
Panchayat 5 Story Leaked? जानिए कौन लौटेगा फुलेरा
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सीज़न 5 में पुराने किरदारों की वापसी के साथ-साथ नए चेहरे भी नजर आएंगे। MLA चंद्रविंदू और भानु भाईया की जोड़ी पंचायत में नया ड्रामा लेकर आएगी। वहीं, दिल्ली से रिंकी की कोई सहेली फुलेरा आने वाली है, जिससे सचिव जी के दिल में हलचल मच सकती है।
Panchayat Universe होगा और बड़ा?
कुछ चर्चाओं में तो ये भी कहा जा रहा है कि मेकर्स अब “पंचायत यूनिवर्स” बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें फुलेरा के अलावा दूसरे गांवों की कहानियां भी जुड़ेंगी। यानी आने वाले वक्त में हमें पंचायत की और भी शाखाएं देखने को मिल सकती हैं!
एक लाइन में कहें तो – पंचायत 5 है इमोशन, पॉलिटिक्स और प्यार का धमाकेदार मिश्रण!
फुलेरा सिर्फ एक गांव नहीं, अब हर दर्शक की यादों का हिस्सा बन गया है। पंचायत 5 में जहां एक ओर पुराने रिश्ते टूटेंगे, वहीं नए मोड़ और ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखेंगे। और सबसे बड़ी बात — क्या सचिव जी बनेंगे पति या फिर रह जाएंगे ‘सरकारी नौकर’?

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम Aditi Gupta है और मैं Tellyexplore.com पर एक Content Writer के तौर पर काम करती हूँ। मुझे Creative Writing, Trending Topics और Useful Information को आसान भाषा में लोगों तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा मानना है कि सही Content न सिर्फ जानकारी देता है, बल्कि सोचने का नजरिया भी बदल सकता है।