Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest News – क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला लुक आया सामने, स्मृति ईरानी ने की धमाकेदार वापसी!

By Aditi Gupta

Published on:

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

29 जुलाई से फिर गूंजेगी ‘तुलसी विरानी’ की आवाज़, 25 साल बाद लौट रहा टीवी का सबसे बड़ा शो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest News: भारतीय टेलीविज़न की दुनिया में हलचल मचाने वाली खबर आ चुकी है — ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर लौट रहा है! और इस बार भी उस वापसी की बागडोर संभाली है तुलसी विरानी यानी स्मृति ईरानी ने खुद। 25 साल बाद इस आइकॉनिक शो का रीबूट वर्जन 29 जुलाई से ऑन-एयर होने जा रहा है और इसके पहले लुक ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

तुलसी विरानी फिर से लौटेंगी घर-घर में

एक समय था जब शाम के 9 बजते ही पूरा देश टीवी के सामने बैठ जाता था सिर्फ एक नाम सुनने के लिए — “तुलसी”। अब उसी इतिहास को दोहराने आ रही हैं स्मृति ईरानी, एक नए तेवर और नए ज़माने के कलेवर में। फर्स्ट लुक में स्मृति ईरानी को पारंपरिक लुक में देख फैन्स की यादें ताजा हो गईं। पल्लू संभालती तुलसी की झलक ने फिर से लोगों को इमोशनल कर दिया।

स्मृति ईरानी ने किया खुद अनाउंस

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्मृति ईरानी ने इस शो की वापसी की पुष्टि करते हुए लिखा:
“कुछ कहानियां सिर्फ कहानियां नहीं होतीं, वो इतिहास बन जाती हैं। तुलसी की कहानी फिर से आपके घर आ रही है — 29 जुलाई से।”

फैंस और इंडस्ट्री के बड़े चेहरों ने इस पर खुशी जताई और ट्विटर पर #TulsiIsBack ट्रेंड करने लगा।

साल बाद टीवी पर वही जादू?

पहला सीज़न जब आया था तो इस शो ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, और अब जब OTT और डिजिटल के दौर में लोग टीवी से दूर हो रहे हैं, ऐसे में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का आना एक बड़ा दांव माना जा रहा है। एकता कपूर इस बार भी प्रोडक्शन की कमान संभाल रही हैं, और खबर है कि शो को क्लासिक वैल्यूज के साथ मॉडर्न ट्विस्ट के साथ बनाया गया है।

क्या इस बार की कहानी भी उतनी ही दमदार होगी?

सूत्रों की मानें तो इस बार तुलसी सिर्फ बहू नहीं, बल्कि एक सशक्त महिला नेता के रूप में नज़र आएंगी, जो परिवार के साथ समाज को भी दिशा देने वाली कहानी में होंगी। पुराने किरदारों में से कुछ लौट सकते हैं, लेकिन नए चेहरों के साथ नई जनरेशन को भी जोड़ा जाएगा।

Also Read – Secret party held at Hrithik Roshan’s house, Jr NTR celebrated with family – जूनियर एनटीआर के लिए ऋतिक ने रखी प्राइवेट पार्टी, मेहमानों की लिस्ट देख चौंक जाएंगे!