Secret party held at Hrithik Roshan’s house, Jr NTR celebrated with family – जूनियर एनटीआर के लिए ऋतिक ने रखी प्राइवेट पार्टी, मेहमानों की लिस्ट देख चौंक जाएंगे!

By Aditi Gupta

Published on:

Hrithik Roshan's

Secret party held at Hrithik Roshan’s house, Jr NTR celebrated with family: मुंबई, 08 जुलाई 2025 – बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका घर पर रखा गया एक प्राइवेट सेलिब्रेशन, जो उन्होंने खास तौर पर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और उनके परिवार के लिए होस्ट किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पार्टी पूरी तरह से लो-प्रोफाइल रखी गई थी और इसमें सिर्फ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो यह मुलाकात ऋतिक और एनटीआर के बीच बढ़ती दोस्ती का नतीजा है, जो ‘वॉर 2’ की शूटिंग के दौरान और गहरी हुई है।

ये सितारे बने पार्टी का हिस्सा

इस खास शाम में सिर्फ कुछ फिल्मी और पारिवारिक चेहरे ही नजर आए। ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबाआज़ाद, उनके माता-पिता राकेश रोशन और पिंकी रोशन, और जूनियर एनटीआर की पत्नी प्रणति इस प्राइवेट गेट-टुगेदर का हिस्सा बने। बताया जा रहा है कि इस डिनर पार्टी में साउथ इंडियन और नॉर्थ इंडियन व्यंजनों की खास व्यवस्था की गई थी।

‘वॉर 2’ की शूटिंग से जुड़ी चर्चा भी रही हावी

ऋतिक और एनटीआर दोनों जल्द ही आदित्य चोपड़ा की यशराज स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर 2 में साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग देखने को मिली, जिसकी झलक अब निजी जीवन में भी दिख रही है। इस पार्टी को कई लोग दोनों परिवारों की नज़दीकी बढ़ने का संकेत मान रहे हैं।

फैंस बोले – दोस्ती हो तो ऐसी!

जैसे ही पार्टी की खबरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे हाथों-हाथ लिया। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग इस बॉन्डिंग की तारीफ करते दिखे। एक यूज़र ने लिखा, “बॉलीवुड और टॉलीवुड का सबसे दमदार कॉम्बो बन रहा है!”

Also Read – Akash Deep Rocks England Top Order in 2nd Test! India vs England Match Turns Fierce | Highlights Inside